Honda Electric Motorcycle: इस दिन आएगी होंडा की पहली इलेट्रिक बाइक, ये होंगे स्मार्ट फीचर्स

Honda Electric Motorcycle: जापानी की Two Wheeler निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Honda Activa e’ को लॉन्च किया है। खबरों की मानें, तो अब यह कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को उतारने की तैयारी में है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपनी इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का एक टीजर भी लॉन्च कर दिया है। कैमोफ्लेज से कवर इस Bike के लुक और Designe की कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

2 सितंबर को पेश होगी बाइक

खबरों की मानें, तो Honda ने अपनी इस पहली बाइक के नाम का खुलासा तो नहीं किया है। लेकिन, बताया जा रहा है कि कंपनी इसे आगामी 2 सितंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अभी इसकी तकनीकी जानकारियां सामने आना बाकी है लेकिन ये दावा किया जा रा है कि अपकमिंग बाइक EV फन कॉन्सेप्ट मॉडल पर बेस्ड हो सकती है, जिसे कंपनी ने पिछले साल इटली के मिलान में आयोजित EICMA मोटरसाइकिल शो में भी शोकेस किया था।

कैसी है होंडा की नई बाइक?

होंडा की ओर जारी किए गए टीजर में बाइक के TFT डैशबोर्ड और LED DRL की झलक देखने को मिलती है। जिसका डिज़ाइन EV फन कॉन्सेप्ट से भी काफी मिलता-जुलता बताया जा रहा है है। टीज़र में सामने आए अन्य डिजाइन डिटेल्स में LED टर्न इंडिकेटर्स, शार्प डिज़ाइन और छोटी टेल शामिल हैं, जो इसके स्पोर्टी डिजाइन की ओर इशारा करते हैं.

वहीं मैकेनिकल पहलू की बात करें तो, बाइक में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, USD, फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में बड़े रियर डिस्क ब्रेक और पिरेली रोसो 3 टायरों से लैस 17-इंच के पहिए भी दिए गए हैं। इस टीजर के साथ हमिंग साउंड (Humming Sound) का भी खुलासा किया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर से निकलने वाली आवाज होगी.

500 सीसी बाइक जैसी होगी परफॉर्मेंस

अगर यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EV फन कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगी, तो इसमें एक फिक्स्ड बैटरी सेटअप दिया जाएगा. जैसा कि ब्रांड ने पहले बताया था, यह 500 CC मोटरसाइकिल के बराबर होगी, इसलिए इसका परफॉर्मेंस भी लगभग वैसा ही होगा. अगर ऐसा है, तो इसमें राइडर एड फीचर्स और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए जरूरी तकनीक भी शामिल हो सकती है, जिसमें राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और भी बहुत कुछ दिया जा सकता है.

पिछले साल EICMA में, होंडा ने ऐलान किया था कि EV फ़न कॉन्सेप्ट में कई मोटरसाइकिलों की तकनीकी को शामिल किया गया है. जो स्मूथ टर्निंग और ब्रेकिंग को बेहतर बनाती हैं. इस कॉन्सेप्ट में CCS2 क्विक चार्जर है, जो कारों में इस्तेमाल होने वाले चार्जिंग स्टैंडर्ड की ही तरह है. हालांकि अभी बाइक के रेंज के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी जो इसे बेहतर ड्राइविंग रेंज देगा.

Leave a Comment