Gold Silver Rate Today 14 August: स्वतंत्रता दिवस से पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, सोना फिर पहुंचा 1 लाख के पार

Gold Silver Rate Today 14 August: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आज, 13 अगस्त, 2025 को फिर उछाल देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी महंगा हुआ है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

 शुद्धता मंगलवार शाम के रेटबुधवार सुबह का भावकितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम)999    99670100057387 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)995     9927099656386 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)916     9129891652354 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)750     7475375043290 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)585     5830758533226 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम)999     1133131148501537
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 99656 रुपये है, जो मंगलवार को 99270 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 91652 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 91298 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 75043 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 58533 रुपये है. Gold Silver Rate Today 14 August

चांदी का रेट

आज 114850 रुपये किलो है, जो मंगलवार को 113313 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे. Gold Silver Rate Today 14 August

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं. Gold Silver Rate Today 14 August

Leave a Comment