New Car Launch: इस धाकड़ कंपनी की सबसे सस्ती SUV हुई लॉन्च, फीचर्स देख चकरा जाएगा आपका सिर

New Car Launch: देश में Citroen India कंपनी ने भारत में एक और नई SUV लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत बहुत ही कम है और फीचर्स भी कमाल के दिए गए है।

Citroen India ने अपने सिट्रोएन 2.0 (Citroen 2.0) शिफ्ट इन-टू-द न्यू प्लान के तहत भारत में नई सिट्रोएन C3X (Citroen C3X) लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 7.91 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह कार स्टैंडर्ड C3 से ऊपर पोजिशन की गई है और कंपनी ने इसे SUV का टैग दिया है, जबकि C3 को पहले हैच-विथ-ए ट्विस्ट कहा जाता था। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

कंपनी का कहना है कि C3X भारतीय ग्राहकों के लिए ज्यादा प्रीमियम, ज्यादा फीचर-रिच और ज्यादा वैल्यू फॉर मनी पैकेज है। स्टेलांटिस (Stellantis) इंडिया के MD & CEO शैलेश हजेला ने बताया कि इस कार में लोकलाइजेशन को बढ़ाकर मेंटेनेंस कॉस्ट कम रखी गई है, ताकि यह भारत के लिए परफेक्ट SUV बने। Citroen C3X launched in India

टॉप फीचर्स

C3X में स्टैंडर्ड C3 के मुकाबले 15 नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें प्रॉक्सी-सेंस पैसिव एंट्री एंड पुश स्टार्ट, की-लेस एंट्री और स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल + स्पीड लिमिटर, HALO 360° कैमरा सिस्टम, LED विजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs और LED फॉग लैम्प्स मिलते हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राएड ऑटो और ट्रॉपिकलाइज्ड ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 315-लीटर का बूट स्पेस और रियर USB Type-C चार्जिंग सिस्टम मिलता है। Citroen C3X launched in India

परफॉर्मेंस

इसमें 1.2L का प्योरटेक इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.2L प्योरटेक 110 टर्बो इंजन मिलता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसका टर्बो वैरिएंट सिर्फ 10 सेकेंड में 0-100 किमी./घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। इसके माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 19.3 km/l (ARAI) का है। इसमें एडवांस कंफर्ट सस्पेंशन (Advanced Comfort Suspension) मिलता है। Citroen C3X launched in India

फीचर्स

सिट्रोएन C3X (Citroen C3X) के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ESP, ABS + EBD, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, TPMS और हाई-स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Citroen C3X launched in India

कीमत

सिट्रोएन C3X (Citroen C3X) के कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट (NA मैनुअल) की कीमत 7.91 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट (टर्बो ऑटोमैटिक) की कीमत 9.89 लाख तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। इसकी बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी सितंबर 2025 से होगी। Citroen C3X launched in India

अगर आप SUV लुक, प्रीमियम फीचर्स और कम मेंटेनेंस कॉस्ट वाली कार लेना चाहते हैं, तो सिट्रोएन C3X (Citroen C3X) इस फेस्टिव सीजन में एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

Leave a Comment