
Best Selling Car: Hyundai Creta एक बार फिर से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। जून महीने में Hyundai Creta ने मारुति सुजुकी डिजायर, अर्टिगा, ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा नेक्सॉन जैसी अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों को पछाड़ते हुए नंबर 1 कार बन गई।
क्रेटा ने इस साल तीसरी बार सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी का खिताब जीता है। साथ ही Creta पिछले 10 वर्षों से लोगों की फेवरेट SUV बनी हुई है। इस साल लॉन्च हुंड Creta ईवी भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। Best Selling Car Of June 2025
10 साल से अजीज
Hyundai Creta की सफलता की कहानी साल 2015 से शुरू हुई थी। तब से यह लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रही है और ऐसे कई महीने आए, जब यह टॉप सेलिंग कार रही। Creta के न्यू जेनरेशन मॉडल ने अपने लेटेस्ट फीचर्स से और भी तहलका मचा दिया है। Best Selling Car Of June 2025
बीते जून के 30 दिनों में Creta और Creta ईवी की संयुक्त रूप से 15,786 यूनिट बिकी और यह संख्या सबसे ज्यादा है। 2025 के पहले 6 महीनों (जनवरी से जून) में भी Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही। वहीं मार्च, अप्रैल और जून में इसने सबसे ज्यादा बिक्री का रेकॉर्ड बनाया।
पिछले 10 वर्षों में Creta ने SUV सेगमेंट को नई पहचान दी है। जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनना इस बात का सबूत है कि भारतीय ग्राहकों ने इस ब्रैंड पर कितना प्यार और भरोसा जताया है। Best Selling Car Of June 2025
कीमत और खासियत

Hyundai Creta की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.5 लीटर तक का पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है और इनकी माइलेज 21.8 kmpl तक है। Best Selling Car Of June 2025

Hyundai Creta Electric की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.38 लाख रुपये तक है। इसमें 51.4 kWh की बैटरी लगी है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 473 किलोमीटर तक है। Creta और Creta ईवी लुक और फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है।